लखनऊ : कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने ग्रहण किया कार्यभार
लखनऊ, अमृत विचार। आईपीएस विजय कुमार को यूपी का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। योगी सरकार ने बुधवार को 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को उत्तर प्रदेश का नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया है। अब से कुछ देर पहले राजधानी की सिग्नेचर बिल्डिंग में आईपीएस विजय कुमार ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बताते चलें कि वर्तमान में विजय कुमार सीबीसीआईडी के महानिदेशक और डीजी विजिलेंस भी हैं। वहीं जनवरी 2024 में आईपीएस विजय कुमार रिटायर होंगे। जिसके बाद डीजीपी के स्थायी नाम पर विचार होगा।
ये भी पढ़ें - UP Breaking News: 1988 बैच के IPS विजय कुमार बनाए गए यूपी के नए कार्यवाहक DGP
