बस्ती : ओबीसी को 27 प्रतिशत का आरक्षण उनका अधिकार
अमृत विचार, बस्ती । राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उप जिलाधिकारी सदर के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को दो सूत्रीय ज्ञापन भेजा। मांग किया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निकाले गए ग्राम पंचायत अधिकारी पदों की भर्ती में ओबीसी को नियमानुसार 27 प्रतिशत का आरक्षण सुनिश्चत किया जाए, यह उनका अधिकार है।
मोर्चा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रेम नंदबंशी ने ज्ञापन देने के बाद बताया कि पूर्व में भी राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया था, लेकिन कोई प्रभावी पहल नहीं हुआ। कहा कि नियमानुसार ओबीसी के परीक्षार्थियों को भर्ती में आरक्षण का लाभ दिलाया जाए। बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी पदों की भर्ती में ओबीसी को 27 प्रतिशत के स्थान पर केवल 9.5 प्रतिशत आरक्षण दिया गया जो पूरी तरह से नियम विरूद्ध है। चेतावनी दिया कि यदि मांगे न मानी गई तो मोर्चा चरणबद्ध ढंग से आंदोलन को बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से राम सुमेर यादव, आरके आरतियन, प्रदीप ठाकुर, सत्यनरायन पटेल, अरूण कुमार यादव, चन्द्र प्रकाश, परदेशी बौद्ध आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : नगर निकाय मतदान के दिन हुए हादसे में अब जाकर दर्ज हुई रिपोर्ट
