अयोध्या : लोकार्पण करने पहुंचे डिप्टी सीएम, अमृत सरोवर सूखा देख हुए नाराज

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । विकासखंड पूराबाजार सरायरासी में बने अमृत सरोवर का बुधवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लोकार्पण किया। हालांकि अमृत सरोवर को सूखा देख उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में अमृत सरोवर बनाकर जल संचयन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की हकीकत भी देखी।

674588

सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूराबाजार पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट, पीआईसीयू, एचडीयू वार्ड तथा प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दवाओं के रखरखाव, दवा वितरण कक्ष एवं कोविड टीकाकरण कक्ष, प्रसव कक्ष व कर्मचारियों के उपस्थित पंजिका का भी निरीक्षण किया। अस्पताल निरीक्षण के बाद उन्होंने सरायरासी में बने अमृत सरोवर का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में अमृत सरोवर बनाकर जल संचयन किया जाएगा।

इसके अलावा डिप्टी सीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय का भी बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह, सीडीओ अनिता यादव, सीएमओ डॉ. अजय राजा, सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा, प्रधान रक्षा राम यादव, शमशेर यादव सहित कई मौजूद रहे। 


गौमाता का पूजन कर खिलाया गुड़ व केला

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को विकासखंड मया बाजार के रजपलिया गांव स्थित गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गो आश्रय स्थम मुख्य मार्ग से दूर होने पर डीसी मनरेगा सविता सिंह से सवाल-जवाब किया। उन्होंने गौमाता का पूजन कर अपने हाथों से उन्हें गुड़ व केला खिलाया। इस अवसर पर एसडीएम सदर विशाल कुमार, नायब तहसीलदार गौरी शंकर वर्मा, मनीष मौर्य, संतोष तिवारी, संतोष मौर्या, राजेंद्र वर्मा, डॉ. राजेश पटेल, गुलाब सिंह, रामअक्षैवर गौड़ सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : प्रीमियर हैंडबॉल लीग के लिए पसीना बहा रहे जॉर्डन, फिलीपींस व ईरान समेत अन्य जगह के खिलाड़ी

संबंधित समाचार