पीलीभीत: स्पा सेंटर के नौकर के बाद करीबी हिरासत में, कब सुलझेगी गुत्थी..
पीलीभीत/ पूरनपुर, अमृत विचार। बीबीए के छात्र को बरामद करने के लिए रात दिन एक कर रही पुलिस की टीमें अभी भी खाली हाथ है। कई लोगों से पूछताछ और सर्विलांस की मदद लेने के बाद भी कोई सफलता नहीं मिल सकी है। इतना जरुर स्पा सेंटर के नौकर के साथ ही छात्र के एक करीबी को हिरासत में लिया गया है।
जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द प्रकरण का खुलासा कर दिया जाएगा। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौक निवासी सर्राफा व्यापारी सतीश वर्मा का भतीजा जतिन 26 मई को उस वक्त लापता हो गया था जब वह बरेली के सिद्धिविनायक कॉलेज जाने की बात कहकर घर से सुबह सात बजे निकला था।
देर शाम तक वापस न आने पर परिजन ने तलाश शुरू कर दी थी। उसके बाद पुलिस को शिकायत की गई। लापरवाही दिखाई दी तो भीड़ ने परिजन संग कोतवाली पहुंचकर घेराव किया था। इसके बाद से पुलिस की टीमें दौड़ रही है। बरेली में भी छापामारी चली। कुछ महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ करके छोड़ दिया गया था।
एक स्पा सेंटर के नौकर से अभी भी पूछताछ चल रही है। इसके अलावा पुलिस ने कुछ सुराग मिलने पर छात्र के एक करीबी को हिरासत में लिया है, जोकि रिश्तेदार भी बताया जा रहा है। उससे भी पुलिस की टीमें बुधवार को पूछताछ करती रही। उधर, परिवार वाले चिंतित है। कोतवाल आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि गंभीरता से छानबीन चल रही है। जल्द ही छात्र को बरामद कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : पीलीभीत: जब शहर के भ्रमण पर निकलीं भाजपा चेयरमैन..जानिए फिर क्या हुआ
