Pilibhit: अरे...गोशाला में गोवंश ही नहीं, चल रही प्रधान पुत्र के तिलक की दावत, जानिए पूरा मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत/बिलसंडा, अमृत विचार। छुट्टा पशुओं को गोशाला में आश्रय दिए जाने  को लेकर किस कदर खेल किया जा रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गांव पड़री मरौरी में जिस गौशाला का भाजपा विधायक विवेक वर्मा ने बुधवार को उद्घाटन किया। उसमें बृहस्पतिवार को एक भी गोवंश दिखाई नहीं दिया। पूर्व प्रधान का कहना है कि गांव के एक व्यक्ति के चार पालतू गोवंश को लाकर उद्घाटन कर दिया गया था। उसके बाद गोवंश वापस कर दिए गए। मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें कि छुट्टा पशुओं को लेकर किसान परेशान हैं। फसलों को बचाने के लिए किसानों को खेत की मेड़ों पर तारों की फेंसिंग करानी पड़ रही है, वहीं पूरी पूरी रात जागकर फसलों की रखवाली करने को मजबूर हैं। सीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए निर्देशित किया था। जिसके बाद तय समय अवधि के दो माह बाद भी स्थिति जस की तस है।

छुट्टा पशु खुलेआम ना केवल सड़कों पर घूम रहे हैं, बल्कि खेतों में खड़ी फसलों को भी बर्बाद कर रहे हैं। ग्राम पंचायत पड़री मरौरी में नवनिर्मित गौशाला में गोवंश को आश्रय दिए जाने के लिए बुधवार को भाजपा विधायक विवेक वर्मा से ब्लॉक प्रशासन ने धूमधाम के साथ उद्घाटन तो करा लिया, लेकिन गोवंश को आश्रय देना भूल गए।

उद्घाटन के अगले ही दिन गौशाला में एक भी गोवंश मौजूद नहीं था। पूर्व पूर्व प्रधान शंकर सरन का कहना है कि उद्घाटन से पहले गांव के ही एक व्यक्ति के चार गोवंश को गौशाला में ले जाकर बांध दिया गया था। इतना ही नहीं बृहस्पतिवार को गौशाला में प्रधान के पुत्र का तिलक उत्सव समारोह मनाए जाने की बात कही उनका कहना था कि आखिर गोशाला का उद्घाटन कराने की इतनी जल्दबाजी क्यों की गई। अभी तो गोशाला में न तो तार फेंसिंग का काम हुआ है, न ही हैंडपंप लगा है। फिलहाल भाजपा विधायक विवेक वर्मा ने मामले में जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।

संबंधित समाचार