EVM भंडाफोड़ यात्रा का क्या फायदा जब वोट ही डालने नहीं दिया जा रहा : आजम खां
शुक्रवार को बामसेफ के राष्ट्रीय संयोजक के नेतृत्व में ईवीएम भंडाफोड़ यात्रा पहुंची शाहबाद
शाहबाद(रामपुर), अमृत विचार। बामसेफ की ईवीएम भंडाफोड़ यात्रा में शामिल होने शाहबाद पहुंचे आजम खां ने कहा कि इस भंडाफोड़ यात्रा का क्या फायदा जब वोट ही नहीं डालने दिया जा रहा। ईवीएम तो छोड़िए बैलेट पेपर से मतदान करने पर भी डंडे का खौफ दिखाया जाता है। उन्होंने वामन मेश्राम से बात करते हुए कहा कि आपने जो ईवीएम भंडाफोड़ का जो बीड़ा उठाया है, यह वास्तव में बहुत अच्छा है। लेकिन हमें वोट तो डालने दिया जाए। उसके बाद ही कुछ रिजल्ट निकल सकता है।
शुक्रवार को बामसेफ के राष्ट्रीय संयोजक के नेतृत्व में ईवीएम भंडाफोड़ यात्रा शाहबाद पहुंची। जिसके बाद ढकिया रोड स्थित बाबू जी की फैक्ट्री में सभा का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री आजम ने भी शिरकत की। सभा को संबोधित करते हुए वामन मेश्राम ने कहा कि जब से ईवीएम प्रचलन में है, तब से हर बूथ पर घोटाला किया जा रहा है। ईवीएम के घोटाले होते रहे तो हम अपना अधिकार कभी भी नहीं पा सकेंगे, इसलिए ईवीएम के द्वारा अगर चुनाव होंगे तो निष्पक्ष चुनाव और स्वतंत्र चुनाव होना बहुत मुश्किल है।
उन्होंने कहा की अगर देश के 85 फीसदी लोग जाग जाएंगे उस दिन देश का लोकतंत्र सलामत रहेगा। हमें इस ईवीएम घोटाले के षड्यंत्र से बचने के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजम खां ने कहा कि कल हमारे साथ क्या हो इसकी क्या गारंटी है। बीते समय में हमारे साथ क्या हुआ यह कौन नहीं जानता।
उन्होंने वामन मेश्राम से कहा कि आपने यहां मीडिया को बुलाकर हमारी आवाज बंद कर दी है, क्योंकि अगर हम खुलकर कुछ कहेंगे तो सत्ता में बैठे लोग बर्दाश्त नहीं कर सकेंगे। आज के समय से सच बोलना अपराध हो गया है और सच बोलने के सजा हम भुगत भी रहे हैं। इस अवसर पर सपा नेता व नपं चेयरमैन पति वसीम खां, शाने खां, ओमेंद्र सिंह चौहान, जावेद खां, अशफाक अहमद एवं रजत कुमार सिंह समेत कई लोग शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : जयाप्रदा के आचार संहिता उल्लंघन मामले में आखिर क्यों नहीं हो सकी सुनवाई, जानिए पूरा मामला
