बरेली : शहर से एक रात में तीन कार चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : शहर में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। किला और कैंट क्षेत्र में चोरों ने तीन कारें चोरी कर लीं। चोर सीसीटीवी में कार ले जाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है। किला के स्वालेनगर नवदिया निवासी गीता सक्सेना ने बताया कि 1 जून की रात उनकी वैगनआर कार करीब 11:30 बजे तक घर के बाहर पार्क थी।

ये भी पढ़ें - बरेली: ई रिक्शा से शहामतगंज में ट्रैफिक अव्यवस्था पर जताया रोष

अगले दिन सुबह 10 बजे देखा तो कार चोरी हो चुकी थी। किला निवासी बॉबी अग्रवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी ईको कार को किसी चोर ने चोरी कर लिया। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

कैंट के लाल फाटक निवासी यवदेश कुमार ने बताया कि 1 जून की रात करीब 9 बजे उनकी सफेद रंग की स्कॉर्पियों घर के बाहर खड़ी थी। 2 जून को कार चोरी हो गई। पड़ोस के एक मकान के सीसीटीवी कैमरे में देखा तो पता चला कि 1:45 पर कोई अज्ञात व्यक्ति कार चोरी करके ले गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: कार्रवाई का नहीं डर...इसलिए बगैर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के दौड़ा रहे वाहन

संबंधित समाचार