भाजपा ने की बैठक, कहा- ट्रिपल इंजन की सरकार से बन रहा बरेली दिन-ब-दिन स्मार्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर 30 मई से 30 जून तक भाजपा का विशेष अभियान चल रहा है, इसी को देखते हुए आज भारतीय जनता पार्टी ने डेलापीर स्थित होटल जेएम विस्तारा में  बैठक का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा व सांसद संतोष गंगवार ने सरकार द्वारा हुए कार्य को गिनाया।

मुख्य अतिथि इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बरेली शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य कर रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि बैठक का आयोजन सरकार द्वारा हुए कार्य को गिनाने के लिए किया गया है, सिटी को स्मार्ट बनाने का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। वहीं महापौर उमेश गौतम ने कहा कि बरेली को स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य प्रगति पर है। मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि समेत अन्य नेताओं ने सरकार के कार्य को गिनाया।

मुख्य अतिथि इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व  में बरेली शहर स्मार्ट सिटी बनने की ओर बढ़ रहा है। इस दौरान मंच मुख्य अतिथि इकबाल सिंह लालपुरा, सासंद संतोष गंगवार, महापौर उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, नबावगंज विधायक एमपी आर्य, पूर्व विधायक वहोरन लाल मौर्या, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: प्रेम जाल में फंसाकर कराया पति से तलाक, दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की दी धमकी

संबंधित समाचार