गौतमबुद्ध नगर : बदमाशों ने बिल्डर पर किया जानलेवा हमला

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। जिले के थाना बीटा-2 क्षेत्र के सेक्टर 36 में लाठी-डंडों और हथियारों से लैस लोगों ने एक बिल्डर पर कथित तौर पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि ईश्वर नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि बीटा-2 क्षेत्र के सेक्टर 36 निवासी उनके भाई सुशील पर बीती रात दो गाड़ियों में सवार होकर आए लोगों ने लाठी-डंडों, सरिया और अवैध हथियारों से हमला कर दिया। 

दर्ज मामले के अनुसार, इस हमले में सुशील गंभीर रूप से घायल हो गए। शिकायत में कहा गया कि हमले में धर्मेंद्र, जितेंद्र उर्फ लाला, तनिष्क तथा तीन-चार अन्य लोग शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि ईश्वर ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह अपने भाई को बचाने पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। उन्होंने कहा कि सुशील को गंभीर हालत में उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि आरोपी फाइनेंस का काम करते हैं। दोनों पक्षों में पूर्व में कुछ लेनदेन हुआ था। 

ये भी पढ़ें -रायबरेली : प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ होटल में मारा छापा, मची भगदड़   

संबंधित समाचार