प्रतापगढ़ : मां बेल्हा देवी का दर्शन कर नवागत डीएम ने संभाला कार्यभार

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । नवागत जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव सुबह 11 बजे कैंप कार्यालय पर पहुंचे। इसके बाद वह मां बेल्हा देवी धाम पहुंचे। वहां दर्शन पूजन के बाद एक बजे कोषागार पहुंचे। वहां उन्होंने डबल लॉक का कार्यभार संभाला। कलेक्ट्रेट पहुंच कर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी के समन्वय से जिले को विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे। पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो और शासन की योजनाएं पात्रों को मिले इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। म

ल रूप से आजमगढ़ जनपद के रहने वाले आईएएस प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि वह 1992 बैच के पीसीएस हैं। पिथौरागढ़, आम्बेडकर नगर,मऊ में एसडीएम, पीलीभीत में सिटी मजिस्ट्रेट रहे हैं। पूर्व में प्रतापगढ़ सहित सात जिलों में एडीएम के रूप में काम कर चुके हैं। सीडीओ जौनपुर रहे। वर्ष 2010 बैच के आईएएस हैं। इसके अलावा विभिन्न पदों पर तैनात रहे। इसके पूर्व वह औरैया जिले में बतौर डीएम थे। वहां से स्थानांतरण होने के बाद यहां के डीएम बनाए गए हैं। एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा,सीआरओ राकेश गुप्ता,सदर एसडीएम शैलेंद्र वर्मा,वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू,जिला सूचनाधिकारी राजेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : कार और बाइक की जोरदार टक्कर, किशोर की मौत

संबंधित समाचार