WTC Final 2023: भारत-ऑस्ट्रेलियाई टीम काली पट्टी बांधकर टेस्ट में उतरी, बालासोर हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लंदन। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप  (WTC) 2023 का फाइनल मुकाबला आज (7 जून) से लंदन के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से है। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं। 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। लेकिन मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी ओडिशा रेल हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए बांध रखी है। 

बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में 2 जून को तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई थी। बहनागा स्टेशन के पास SMVB-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हुई थी। हादसे में 288 लोगों की मौत हुई थी। 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

ये भी पढ़ें :  WTC Final 2023 : रोहित शर्मा ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया करेगी पहले बैटिंग...अश्विन की जगह जडेजा टीम में

संबंधित समाचार