नैनीताल: हाईकोर्ट की फटकार के बाद प्रशासन अलर्ट, जाम से मिली निजात

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। पर्यटन सीजन के दौरान नगर में जाम से लोगों को हो रही परेशानी के बाद मंगलवार को हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन, पालिका प्रशासन व पुलिस प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई थी। इस पर सभी आला अधिकारी अलर्ट मोड पर आ चुके हैं। बुधवार को पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुटी रही। खुद सीओ विभा दीक्षित सुबह से ही तल्लीताल क्षेत्र में यातायात व्यवस्था संभालती नजर आयीं।

मंगलवार को हाईकोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने सुबह 10 बजे से ही रूसी बाईपास पर गाड़ियों को रोकना शुरू कर दिया था। जहां से शटल सेवा के माध्यम से सैलानियों को नगर में भेजा गया। इसके चलते दोपहर बाद नगर में कही भी जाम नहीं लगा। इसके चलते सैलानी आराम से सरोवर नगरी का दीदार कर पाए। वहीं स्थानीय लोग व स्कूली बच्चों को भी हर रोज की तरह घंटों जाम में नहीं जूझना पड़ा।

संबंधित समाचार