बिजनौर: गंगा में नहाने गए तीन छात्र डूबे, एक की मौत, दो को बचाया
DEMO IMAGE
नजीबाबाद, अमृत विचार। नागल सोती थाना क्षेत्र के तीन छात्र गंगा में नहाते समय पानी के तेज बहाव में बह गए। गहरे कुंड में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। सूचना पर पहुंचे ग्रामीण और पुलिस ने बचाव अभियान चलाकर शव बरामद किया।
नागल थाना क्षेत्र के अलीपुर द्वारिका (तिसोतरा) के रहने वाले तीन साथी भुवन (17) पुत्र कामेश्वर, विशाल (17) पुत्र भारत, हिमांशु (18) पुत्र सुनील कुमार गौसपुर के सामने गंगा में नहाने गए थे। बताया जा रहा है की गंगा में नहाते समय तीनों दोस्त गंगा की तेज धार में बह गए। इसमे विशाल और हिमांशु तो गंगा में डूबने से किसी तरह बच गए, जबकि इनका तीसरा साथी भुवन गंगा के गहरे पानी में समा गया।
सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस के साथ बचाव अभियान चलाते हुए गहरे कुंड से भुवन का शव बरामद किया। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। भुवन अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गोताखोरों की मदद से भुवन का शव गंगा से बाहर निकाला गया है, जबकि उसके दो साथी तैरकर बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं।
एक ही स्कूल में पढ़ते हैं तीनों छात्र
नजीबाबाद : तिसोतरा के नूतन इंटर कॉलेज में भुवन, विशाल और हिमांशु 12 कक्षा में पढ़ते हैं, जिनमें से भुवन की मौत हो गई। तीनों साथी गर्मी से निजात पाने के लिए मंगलवार को गंगा में नहाने के लिए चले गए। जिसमे घर का इकलौता चिराग भुवन की गंगा में डूबने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- बिजनौर: जंगल में लकड़ी लेने गए युवक पर गुलदार ने किया हमला, गंभीर घायल
