बहराइच : दो बाइक टकराने पर युवकों में मारपीट, दी तहरीर 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के जोत चांदपारा गांव से चचेरे भाई के शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवारों की बाइक दूसरे बाइक से टकरा गई। इससे दूसरे बाइक के लोग नाराज हो गए। सभी ने जमकर पिटाई कर दी। हमले में तीनों घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम जोत चांदपारा गांव निवासी राहुल कुमार (25) पुत्र राम मुनीजर के चचेरे भाई का विवाह माघी गांव में बुधवार को था। राहुल गांव निवासी बबलू पुत्र जगन प्रसाद और संदीप (26) पुत्र जगत राम के साथ बाइक से माघी गांव के लिए रवाना हुए। सभी राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम मेटूकहा गांव के पास पहुंचे। तभी दूसरे बाइक में कट लग गई। इससे दूसरे बाइक सवार लोग नाराज हो गए। कहासुनी के बाद सभी ने मारपीट शुरू कर दी। जिससे बारात में शामिल होने जा रहे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

सभी को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल राहुल ने बताया कि थाने में तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष अमितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

ये भी पढ़ें -मिर्जापुर: ईट लदे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, चार की हुई दर्दनाक मौत

संबंधित समाचार