बरेली: प्रेम विवाह से नाराज मायके वाले बने दुश्मन, महिला पर छिड़का मिट्टी का तेल...जिंदा जलाने की कोशिश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। प्रेम विवाह के बाद मायके वालों ने बेटी को अपनाने का नाटक किया तो कुछ दिन बाद ही घर लाकर मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की। किसी तरह किला थाने पहुंची युवती ने अपने मायके वालों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया

बता दें, थाना किला के पपीते वाली गली निवासी शिफा ने बताया की वह बालिग है। उसने 15 मई को अपनी मर्जी से बाकरगंज के फर्नीचार का काम करने वाले शाजेब के साथ प्रेम विवाह किया। इस विवाह से उनके माता-पिता खफा थे। उसने और उसके पति ने मायके वालों को काफी मनाने का प्रयास किया। मायके वालों ने अपनाने का नाटक किया। छह जून को उनके पिता तस्लीम बेटी को थाने से अपनी सुपुर्दगी में लिखवाकर अपने घर ले आए। घर में घुसते ही दरवाजा बंद कर बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी। 

युवती से मोबाइल तक छीन लिया। बुधवार रात आठ बजे रात में युवती की मां तरन्नुम व मुंह बोला भाई जुनैद ने युवती के साथ दोबारा मारपीट कर शिफा के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर जान से मारने की नियत से आग लगाने की कोशिश की। इस दौरान शिफा की चीख पुकार से मोहल्ले के आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी। मौका पाकर शिफा अपने मायके से किसी तरह जान बचाकर सीधे थाने पहुंची। किला पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। शिफा की तहरीर पर पुलिस ने मायके पक्ष के पिता तस्लीम, मां तरन्नुम और भाई जुनैद के खिलाफ जानलेवा हमले में रिपोर्ट दर्ज की

यह भी पढ़ें- बरेली: कोर्ट परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा, अब चेकिंग के बाद ही मिलेगी एंट्री

संबंधित समाचार