पीलीभीत: सड़क पर पड़ी बजरी ने किस तरह ले ली दो युवाओं की जान?, जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। सड़क पर लगा बजरी का ढेर दो युवाओं के लिए काल बन गया। बजरी के ढेर में पहिया पड़ने के बाद बाइक फिसल गई और पेड़ से जा टकराई। हादसे में पीटीआर (पीलीभीत टाइगर रिजर्व) के नेचर गाइड और जिप्सी चालक की मौत हो गई। जबकि उनका एक साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची माधोटांडा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम गौहनिया के निवासी उमाशंकर उर्फ सूरज (26) पुत्र उमाचरन जिप्सी चालक थे। उनका परिवार एक दावत में शामिल होने के लिए बुधवार को बीसलपुर गया था। इस दौरान उनके घर पर उनके मित्र माधोटांडा थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद कॉलोनी निवासी पीटीआर के नेचर गाइड महेश कुमार (26) पुत्र अशोक कुमार और शुभंकर पुत्र दीपक राय रुके थे।
गुरुवार सुबह तड़के तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर जाने के लिए निकल पड़े। बाइक शुभंकर की थी और सूरज चला रहा था। पीलीभीत-माधोटांडा रोड पर निगोही ब्रांच नहर के पास पहुंचते ही सड़क पर बजरी का ढेर लगा हुआ था। पहिया जैसे ही बजरी के ढेर पर गया, बाइक अनियंत्रित हो गई और फिसलकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए।
कुछ ही देर में राहगीर जमा हो गए। पुलिस भी सूचना मिलने पर पहुंच गई। आनन-फानन में तीनों को सीएचसी माधोटांडा भेजा गया। वहां चेकअप के बाद उमाशंकर उर्फ सूरज और महेश कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि हालत गंभीर बताते हुए शुभंकर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है--- अचल कुमार, एसओ।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: आखिर क्यों पदमुक्त कर दिए गए हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष?, जानिए पूरा मामला
