पीलीभीत: आखिर क्यों पदमुक्त कर दिए गए हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष?, जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्सक्ष /संयोजक पंकज शर्मा को पदमुक्त कर दिया गया है। प्रांत संयोजक जोगपाल सिंह की ओर से जारी किए गए पत्र में उनके पदमुक्त किए जाने की वजह संगठन विरोधी गतिविधि बताई गई है। इसें लिखा है कि पिछले काफी समय से संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने और संगठन के नाम का दुरुपयोग करने के भी आरोप लगाए गए हैं।
इसी के साथ संगठन जिलाध्यक्ष को लेकर खींचतान चल रही है। कुछ समर्थकों ने तो अपने स्तर से ही एक नया नाम जिलाध्यक्ष के तौर पर तय कर दिया और सोशल मीडिया पर भी बधाई संदेश देते हुए फोटो शेयर कर दिए हैं। वहीं, इस पद पर काबिज होने के लिए भी कई युवा पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुगत भिड़ाने में लग गए हैं।
यह भी पढ़ें- यात्रियों को गुरुवार को बढ़ेगी मुसीबत, टनकपुर-पीलीभीत के लिए देरी से चलेंगी दो ट्रेनें
