अयोध्या : थाने के गेट पर दरोगा की पिटाई, सगे भाइयों के खिलाफ केस दर्ज
अमृत विचार, अयोध्या । मवई थाने के मुख्य गेट पर सगे भाइयों ने गुरुवार को थाने पर तैनात दरोगा को पीट दिया और सिपाही के साथ अभद्रता की। पीड़ित दरोगा ने दोनों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, लोक सेवक पर हमला, गाली-गलौच और धमकी आदि की धारा में केस पंजीकृत कराया है। मामला एक वारंटी की गिरफ्तारी से जुड़ा है।
बताया गया कि मवई थाने के उपनिरीक्षक गुलाम रसूल ने अदालत से जारी गैर जमानती वारंट में अमरीश वर्मा निवासी ग्राम रसूलपुर मजरे कुशहरी थाना मवई को गिरफ्तार किया था। उपनिरीक्षक का कहना है कि बुधवार की सुबह वह एक मामले की जाँच कर वापस आ रहा था, कि 10.30 बजे थाना गेट पर पहुंचते ही गेट के बगल खड़े दो लोगों ने उनकी मोटरसाइकिल रोक ली। दरोगा का आरोप है कि उन्होंने मोटरसाइकिल का हैण्डिल पकड़ जबरिया रोक लिया और कहा कि भाई अमरीश को क्यों पकड़ लाए, कौन सा धारा 302 का वारण्ट था।
न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गिरफ्तार करने की बात कहने पर दोनों ने मेरी वर्दी का कालर पकड़ बाइक से घसीट लिया और गाली देते हुए लात-घूसों से मारा-पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। हमराही सिपाही आशिक अली के साथ ही अभद्रता की। मौके पर पहुंचे स्टाफ ने बीच-बचाव किया और पकड़ने के प्रयास में सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने मेरे दाहिने हाथ के अगूंठे में दांत से काट लिया।सड़क पर गिरने के चलते उसकी नाक में हल्की चोट आई है। मवई पुलिस ने सगे भाइयों को गिरफ्तार कर चालान किया है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : मोटरसाइकिल सहित रामपथ के 8 फुट गहरे पानी से भरे डक्ट में गिरा युवक
