अयोध्या : मोटरसाइकिल सहित रामपथ के 8 फुट गहरे पानी से भरे डक्ट में गिरा युवक

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । रामपथ पर डक्ट निर्माण में बरती जा रही लापरवाही का खामियाजा अयोध्या आने वाले श्रद्धालु व स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। नया घाट से सहादतगंज तक कई जगहों पर डक्ट का कार्य अधूरा पड़ा है।

गुरुवार को एक बार फिर अयोध्या के सब्जी मंडी चौराहे पर अधूरे डक्ट निर्माण में एक युवक मोटरसाइकिल के साथ गिर गया। डक्ट में पानी भरा हुआ था। स्थानीय लोगों ने तत्काल युवक को बाहर निकाला। दरअसल आए दिन हो रहे इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है।

6584758

स्थानीय निवासी पप्पू ने बताया कि यह चौराहा बेहद भीड़भाड़ वाला है। मुख्य मार्केट और बगल में सब्जी मंडी होने के कारण अधिकतर लोग इस रास्ते से गुजरते हैं लेकिन क्षेत्र में पिछले 1 महीने से डक्ट निर्माण को किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : सरयू में स्नान के दौरान एक हफ्ते में 10 लोग डूबे, चार की हुई मौत

संबंधित समाचार