लखनऊ : बिना मानचित्र मैरिज लाॅन समेत तीन भवन सील

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गोमती नगर क्षेत्र में नियम विरुद्ध बना एक मैरिज लॉन सील कर दिया। साथ ही दो भवन और सील किए जो व्यवसायिक गतिविधियों के लिए चोरी-छिपे बनाए जा रहे थे।

गुरुवार को उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर जोन-1 गोमती नगर में अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि टीम ने गोमती नगर विस्तार में हासेमऊ प्राथमिक विद्यालय के पास एक हजार वर्गमीटर में एक मैरिज लाॅन संचालित होते पाया। जो आशुतोष सिंह व अन्य ने बिना प्राधिकरण के मानचित्र स्वीकृत कराए बनाया था। मौके पर मानचित्र व किसी तरह के साक्ष्य न देने पर सील कर दिया। इसी क्षेत्र के खरगापुर के राम आसरे पुरवा में संध्या सिंह पत्नी जय प्रकाश सिंह व अन्य द्वारा व्यवसायिक भवन निर्माण करने पर सील कर दिया।

ग्वारी क्रासिंग तिराहे के पास राकेश कुमार सिंह व अन्य द्वारा जनेश्वर मिश्र पार्क के कोने पर प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर व्यवसायिक भवन का निर्माण करते पकड़ा। यह निर्माण भी सील कर दिया। कार्रवाई सहायक अभियंता अवधेश कुमार सिंह, अवर अभियंता सत्यवीर सिंह ने प्राधिकरण व स्थानीय पुलिस के साथ की।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : एलडीए ने आवासीय योजनाओं की दी प्रस्तुति

संबंधित समाचार