बरेली: सिग्नल फेल होने से आधा दर्जन ट्रेनें हुईं लेट, रात को शुरू हुआ सिग्नल फेल्योर, सुबह में पकड़ा फॉल्ट

रहीमाबाद और दिलावर नगर रेल फाटक के पास ट्रक फंसा

बरेली: सिग्नल फेल होने से आधा दर्जन ट्रेनें हुईं लेट, रात को शुरू हुआ सिग्नल फेल्योर, सुबह में पकड़ा फॉल्ट

बरेली, अमृत विचार: गुरुवार को अलग-अलग कारणों से आधा दर्जन ट्रेनें लेट हो गईं। एक ओर जहां रेलवे क्रासिंग पर ट्रक फंस गया तो दूसरी ओर बार बार सिग्नल फेल होने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। इस दोनों जगहों से कुंभ एक्सप्रेस, बनारस-बरेली, नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट जैसी आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुईं।

बुधवार की रात तड़के बरेली-लखनऊ मार्ग पर कई ट्रेनें बाधित हुईं तो यात्रियों ने ट्वीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद यात्रियों को जानकारी दी गई कि बंथरा के पास सिग्नल फेल हो गया है। रेल अधिकारियों के मुताबिक बुधवार रात करीब 23:45 बजे सिग्नल में दिक्कत शुरू हुई जो सुबह तक जारी रही। कई बार सिग्नल विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन फॉल्ट पकड़ में नहीं आ रहा था। सुबह करीब 10:30 बजे इसे ठीक किया जा सका।

बताया गया कि बंथरा स्टेशन के पास इंसुलेटर में दिक्कत थी। इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। सिग्नल फेल होने के कारण 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 12429 नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट, 15011 चंडीगढ़ एक्सप्रेस समेत करीब आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ।

दूसरी तरफ दोपहर के वक्त दिलावर नगर और रहीमाबाद के पास फाटक संख्या 241 बी पर एक ट्रक फंस गया। इस कारण कई ट्रेनें लेट हो गईं। 12369 कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटे और 14235 बरेली बनारस एक्सप्रेस करीब तीन घंटे लेट हो गई।

ये भी पढ़ें - बरेली: खाद्य तेलों के 60 फीसदी नमूने मिलावटी और घटिया, बाजार में 60 फीसदी खाद्य तेल मिलावटी