रामपुर: शहजादनगर में प्राइवेट बस पलटी, दर्जनों यात्री घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शहजादनगर, अमृत विचार। शहजादनगर थाना क्षेत्र में लोकल एक प्राइवेट बस पलट गई। जिससे बस में सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके चलते घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए निजी वाहनों से जिला अस्पताल भेज दिया है। 

हादसा शहजादनगर थाना क्षेत्र के चमरपुरा रासडंडिया मार्ग पर नरखेड़ा गांव के समीप गुरुवार की रात्रि 11 बजे का है। बस चालक व परिचालक दिल्ली से प्राइवेट बस लेकर शीशगढ़ यात्रियों को लेकर जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही बस चमरपुरा से रासडंडिया मार्ग पर पहुंची तो नरखेड़ा गांव के समीप एक बाइक सवार बस के सामने आ गया। इस दौरान बस चालक को नींद की झपकी आ गई। जिससे बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और रोड किनारे खाई में जाकर बस पलट गई।  

हादसा होते ही मौके पर की चीख पुकार मचने लगी। जिसके बाद चीख-पुकार सुनकर मौके की ओर दौड़े ग्रामीणों ने पलटी बस में दबे घायलों को निकालना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज लईक अहमद भी अपनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में बस से निकालकर निजी वाहनों के जरिए उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

ये भी पढ़ें- रामपुर: मामूली कहासुनी के बाद पति ने पत्नी पर झोंका फायर, हालत गंभीर

संबंधित समाचार