रामपुर : पशु तस्करों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर कर दी फायरिंग, आरोपी हुए फरार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पटवाई (रामपुर), अमृत विचार। पशु तस्करों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस बीच तस्कर अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। जबकि पुलिस को मौके से एक कार में दो पशु मिले। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़ने के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है।

सरकार की सख्ती के बाद भी तस्कर पशुओं से भरी गाड़ी पार कराने से बाज नहीं आ रहे हैं। पटवाई पुलिस गुरुवार शाम को गश्त पर निकली थी। इस दौरान सूचना मिली कि शाहबाद की तरफ से एक कार में गोवंशीय पशु लादकर लाए जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने कार पकड़ने को एक्शन में आ गई,कार आती देख बेरियर लगाकर रोकने का इशारा किया लेकिन आरोपी बेरियर उड़ाकर कार भगा ले गए। जिसके बाद थाना पुलिस मय फोर्स के आरोपियों को पकड़ने को कार से उसके पीछा करती रही।

आधे घंटे के बाद पुलिस पशुओं भरी कार पकड़ने में सफल रही, लेकिन इस बीच आरोपी अंधेरा का फायदा उठाते हुए और पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस टीम ने बताया कि पांच लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए हैं। जिसमे एक को पहचान लिया गया है , जो थाना गंज क्षेत्र के मोहल्ला बगीचा ऐमना का रहने वाला बाबू उर्फ बब्बू बच्चा पुत्र मुन्ना है, थाना पुलिस ने कार में बेतरतीब लदी दो गाय की रस्सी खोलकर निकाला,जिन्हे मुक्त कर दिया।कार को अपने कब्जे लेकर थाने ले आई है। इस घटना में पुलिस ने एक आरोपी को नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, तथा जानलेवा हमला जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। वहीं पुलिस ने अब आरोपियों की तलाश शुरूकर दी है।

इससे पहले भी पुलिस पर हो चुके है हमले 
पशु तस्करों  को पकड़ने के दौरान पुलिस पर हमला होना कोई नई बात नही हैं। इससे पहले भी पुलिस पर कई बार पशु तस्कर हमलाकर के घायल कर चुके हैं कई बार वाहन तक चढ़ाने का प्रयास किया जा चुका है उसके बाद भी पुलिस आधी अधूरी तैयारियों के साथ पशु तस्करों को पकड़ने के लिए पहुंच  जाती है।


अपराध रोकने को थाना पुलिस एक्टिव होकर काम कर रही है, इस मामले में पंजीकृत आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम तैयार है, जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।-हरेंद्र यादव पटवाई एस

ये भी पढ़ें : रामपुर: मामूली कहासुनी के बाद पति ने पत्नी पर झोंका फायर, हालत गंभीर

 

संबंधित समाचार