प्रतापगढ़: अलग-अलग सड़क हादसे में बालक और दूल्हे के भाई की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़। दो सड़क हादसों में बालक और बरात से लौट रहे दूल्हे के भाई की दर्दनाक मौत हो गई। शुक्रवार को हादसे से मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दिलीपपुर बाजार से पहले बाबा आधार सिंह मोड़ के पास बाजार निवासी मुन्ना पठान का बेटा मो. हुसैन (10 वर्ष) सड़क किनारे खड़ा था।

शहर से दिलीपपुर की ओर जा रही पिकअप लोडर ने टक्कर मार दी। पिकअप में फंसने से हुसैन की दर्दनाक मौत हो गई। सामान लदी गाड़ी छोड़कर चालक भाग गया। एसओ दिलीपपुर राधेश्याम ने बताया कि पिकअप चालक की तलाश की जा रही है। गाड़ी पुलिस के कब्जे में है। जबकि दूसरा हादसा फतनपुर बाजार में हुआ।

सड़क किनारे खड़ी जाइलो कार में टक्कर से बाइक सवार दीना नाथ पटेल (16) निवासी धनुहां रानीगंज की मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे चचेरा भाई मुकेश (15) घायल हो गया। दीनानाथ अपने सगे भाई साजन पटेल की बरात में जौनपुर गया था।

वहां से शादी में मिली नई स्प्लेंडर बाइक से घर लौट रहा था। वह बाइक चला रहा था और चचेरा भाई बैठा था। सुबह करीब आठ बजे हुए हादसे में दीनानाथ की मौके पर ही मौत हो गई। मुकेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें:-Ramdas Athawale: मोदी-योगी को हराना बच्चों का खेल नहीं, बोले रामदास आठवले- घटता जा रहा है बसपा का जनाधार

संबंधित समाचार