अयोध्या: ऑल इंडिया चौथी रैंक लाकर छात्रा अनवी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर, शिक्षकों ने किया स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा के बायोग्रुप में मिली उपलब्धि  

अयोध्या/अमृत विचार। जिले की निवासी अनवी मिश्रा ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित कक्षा 11 की प्रवेश परीक्षा में बायो ग्रुप में आल इंडिया चौथा स्थान हासिल कर क्षेत्र और माता पिता का नाम रोशन किया है। छात्रा अनवी की सफलता से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। वाराणसी से घर वापसी पर छात्रा का शिक्षामित्र और शिक्षकों ने स्वागत किया।

कनौसा कॉन्वेंट की छात्रा अनवी मिश्रा ने पिछले दिनों जारी हुए हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में 92.5 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप टेन में जगह बनाई थी। अनवी मिश्रा पूरे नेपाल मिश्र कलाफरपुर सोहावल निवासी संदीप मिश्र की पुत्री है। 

संदीप मिश्र पेशे से शिक्षामित्र है और अनवी की शिक्षा दीक्षा की पूरी जिम्मेदारी गृहणी मां संध्या मिश्रा संभाले हुए है। उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र कुलदीप कांत शुक्ला, परवेज अहमद , जगजीतपांडे, आशुतोष सिंह ने स्वागत किया।

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: लाइनमैन ने काटा कनेक्शन, महिला ने खोया आपा, डंडे से की जमकर पिटाई, देखें Video

संबंधित समाचार