बरेली: कार को कैंटर ने मारी टक्कर, हाईवे से खाई में जा गिरी कार, कई लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सुबह लगभग 6 बजे की घटना, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल भेजा

बरेली, अमृत विचार। थाना फतेहगंज पश्चिमी के रुकमपुर गांव के पास हाइवे पर तेज रफ्तार कैंटर ने इनोवा कार में पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान तेज रफ्तार कैंटर टक्कर मारते हुए फरार हो गया।

टक्कर के बाद कार हाईवे के साइड में गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार लगभग एक दर्जन लोगों की घायल होने की खबर है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि लखनऊ से परिवार हरिद्वार जा रहा था। इनोवा कार में कुल 13 लोग बैठे थे। जिसमें चार बच्चे बताए जा रहे हैं।

लखनऊ के रहने वाले विजयराम अपने परिवार के साथ लखनऊ से हरिद्वार जा रहे थे। उनके साथ उनका पूरा परिवार था। जैसे ही उनकी गाड़ी थाना फतेहगंज पश्चिमी के रुकमपुर गांव के पास हाइवे पर पहुंची पीछे से आ रहे कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। अचानक हुए हादसे से कार में बैठे लोगों की चीख से हड़कप मच गया। सभी को बाहर निकाला गया और तुरंत ही उन्हें शहर के निजी अस्पताल के लिए रैफर किया। जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली की अंशिका सिंह टीवी डांस शो में विजेता बनीं

संबंधित समाचार