Unnao Fire : मशीनरी स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख, सूचना देने के दो घंटे बाद पहुंची दमकल

उन्नाव में मशीनरी स्टोर में लगी भीषण आग।

Unnao Fire : मशीनरी स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख, सूचना देने के दो घंटे बाद पहुंची दमकल

उन्नव के अजगैन कोतवाली अंतर्गत नवाबगंज में मशीनरी स्टोर में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

उन्नाव, अमृत विचार। अजगैन कोतवाली अंतर्गत नवाबगंज क्षेत्र में शनिवार को एक मशीनरी स्टोर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन, सूचना के करीब दो घंटे बाद तक दमकल नहीं पहुंची। लोगों ने निजी प्रयास से आग पर काबू पाने की कोशिश की। दमकल आने पर आग पर काबू पाया जा सका। दमकल के समय से न पहुंचने को लेकर लोगों में आक्रोश रहा।  

नवाबगंज कस्बे में स्थित एक मशीनरी स्टोर में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने पर दुकान स्वामी व स्थानीय निवासियों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी। लेकिन समय से दमकल के न पहुंचने पर क्षेत्रीय निवासियों ने सबमर्सिबल चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, आग इतनी भयावह थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका।

सूचना के करीब 2 घंटे बाद जलब दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। इसमें दुकान में रखे प्लास्टिक के पाइप व अन्य सामान धू-धूकर जल गया। दमकल के समय से न पहुंचने से कस्बा वासियों में आक्रोश रहा। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के सामने कस्बा वासियों ने हंगामा भी किया।

यह भी पढ़ें- Unnao News : पुरानी हवेली तोड़ते समय मजदूर नीचे गिरा, सरिया शरीर में घुसकर हुई आरपार, जानें- फिर क्या हुआ

 

Post Comment

Comment List