पीलीभीत: दुष्कर्म पीड़िता को मिली धमकी, बोला- सुलह कर वरना पिता और पुत्री को मार दूंगा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार। खुद के साथ हुई दरिंदगी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए पहले पीड़िता को चक्कर लगाने पड़े। अब एसपी के आदेश पर जैसे-तैसे सुनगढ़ी पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।  आरोप है कि शोहदा सुलह का दबाव बनाते हुए लगातार धमकी दे रहा है। जिससे उसकी जान को खतरा बना हुआ है। एसपी से शिकायत कर पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है।       

सुनगढ़ी क्षेत्र की रहने वाली एक दुष्कर्म पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसे मिठाई में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया गया था। बरखेड़ा क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी गुरु वर्मा ने घटना की थी। पीड़िता की अश्लील वीडियो भी बना ली थी। जिसे वायरल करने का डर दिखाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। आरोप था कि असम पुलिस चौकी पर एक पुलिसकर्मी ने आरोपी से मिलकर उसे एक गोली खिलाई जिससे गर्भपात हो गया था। इस मामले में कई चक्कर लगाने के बाद सुनगढ़ी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। 

कई दिन बीतने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। आरोप लगाया कि शोहदा व उसके परिवार वाले सुलह का दबाव बना रहे हैं। धमकी दी जा रही है कि अगर समझौता नहीं किया तो पीड़िता व उसके पिता दोनों को मार दिया जाएगा। जिससे पूरा परिवार डरी सहमी हालत में है। ऐसे में आरोपी की गिरफ्तारी कराने की मांग की गई।

यह भी पढ़ें-  पीलीभीत: ये कैसा खेल.. 405 लाख से सड़क बना दी, पटरी बनाना भूले..जानिए पूरा मामला 

संबंधित समाचार