Chitrakoot: नहीं रुक रहीं आत्महत्याएं, किशोरी समेत दो ने दी जान, मां ने मोबाइल चलाने से मना किया तो लगा ली फांसी

चित्रकूट में किशोरी समेत दो ने जान दे दी।

Chitrakoot: नहीं रुक रहीं आत्महत्याएं, किशोरी समेत दो ने दी जान, मां ने मोबाइल चलाने से मना किया तो लगा ली फांसी

चित्रकूट में आत्महत्याएं की घटनाएं रुक नहीं रही है। किशोरी समेत दो न जान दे दी। परिजनों में कोहराम मच गया।

चित्रकूट, अमृत विचार। जिले में आत्महत्याओं का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को दो लोगों ने फांसी लगाकर इहलीला समाप्त कर ली, जिसमें एक किशोरी शामिल है। बालिका को उसकी मां ने देर रात मोबाइल चलाने पर टोका था और थापड़ मार दिया था, जिससे क्षुब्ध होकर उसने जान दे दी।
मानिकपुर थानांतर्गत चुरेह कशेरुवा ग्राम पंचायत के मजरे डांडी चमरौड़ी में शुक्रवार रात सूरजभान (32) पुत्र राजू परिजनों के साथ छत पर सोया था।

घर वालों ने बताया कि रात में किसी समय वह अपने बेटे आदित्य (4) को लेकर नीचे चला गया। जब वह देर तक ऊपर नहीं आया तो पत्नी नीचे पहुंची। पंखे में दुपट्टे का फंदा बनाकर लटके पति को देख चीख पड़ी। बदहवास परिजन सूरजभान को नीचे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

सूरजभान के आदित्य के अलावा एक छह वर्ष का बेटा आर्यन है। युवक ने आत्महत्या क्यों की, परिजन बता नहीं सके। इस संबंध में जब मानिकपुर कोतवाल वीर प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी उधर, एक अन्य घटना में किशोरी ने फांसी लगा ली। घटना सीतापुर की है। यहां फिजा (14) पुत्री जितेंद्र कुमार ने बीती रात पंखे से लटककर जान दे दी। फिजा की मां नाजमा ने बताया कि वह और उसका पति मजदूरी करके घर चलाते हैं।

बीते दिन जहां वह काम करती थी, वहां लिंटर पड़ने की वजह से देर से लौटी थी। रात लगभग 11 बजे उसकी बेटी फिजा मोबाइल चला रही थी। उसने खीझकर उसे डांटा और थापड़ मार दिया। इस पर नाराज फिजा ने किसी समय दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटककर जान दे दी। वह कक्षा आठ तक पढ़ी थी। दंपति के तीन बेटी और तीन बेटों में फिजा तीसरे नंबर की थी। 

जरा सी बात पर लगा ली फांसी

सीतापुर चौकी प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि किशोरी की मां ने बताया कि उसने अपनी बेटियों को इसलिए डांटा था कि देर रात तक मोबाइल चलाती हो और सुबह जब दोनों काम पर जाते हैं तो खाना तक नहीं बनता। इससे बिना खाए काम पर जाना पड़ता है। इस पर बड़ी बेटी तो गुस्साकर छत पर चली गई और छोटी ने फांसी लगाकर जान दे दी।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot: सामूहिक दुराचार के दोषियों को 20-20 वर्ष सश्रम कैद, दोनों को भुगतना होगा साढ़े 25 हजार का अर्थदंड

ताजा समाचार

लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश पर चार्जशीट : दो संगीन आरोप में यूपी सरकार ने की कार्रवाई
एक्शन सीन के दौरान स्टंट मास्टर राजू की मौत, तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पृथ्वी पर सुरक्षित लौटे, परिवार खुशी में खुशी की लहर
मशहूर अभिनेता-फिल्मकार धीरज कुमार का निधन,  सांस लेने में सम्बंधी बीमारी से थे पीड़ित 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ल, कैलिफोर्निया के समंदर में उतरा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट
डरबन सुपर जायंट्स के चौथे सीजन के लिए मुख्य कोच नियुक्त हुए लांस क्लूजनर