शाहजहांपुर: अमर शहीद पं. राम प्रसाद बिस्मिल के नाम पर बनाया मार्ग
भावलखेड़ा/शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले की मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर के प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने अमर शहीद पं. रामप्रसाद बिस्मिल के जन्मदिन पर उनकी याद में रंगीन इंटरलॉकिंग सड़क बनवा दी है। उन्होंने अमर शहीद के नाम पर सड़क का नामकरण किया है। अमर शहीद के जन्मदिवस पर सड़क का कार्य पूर्ण कराकर उन्हें याद किया।
सड़क का निर्माण ग्राम पंचायत में नंदकिशोर गुप्ता के घर से कमलेश कश्यप के घर तक रंगीन इंटरलॉकिंग मार्ग बनाया गया, जिसका नाम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद पं. राम प्रसाद बिस्मिल के नाम पर रखा है। ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मार्ग का लोकार्पण जल्द ही डीएम के हाथों कराया जाएगा। बताया कि ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में 50 रास्ते हैं, जिनका नामकरण शहीदों, क्रांतिकारियों एवं पूर्वजों के नाम पर रखा गया है। सभी रास्ते साफ-सुथरे रहते हैं और प्रत्येक घर के बाहर चबूतरों पर पौधारोपण कराया जा रहा है।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: सांड़ ने पटककर बुजुर्ग को किया घायल, बरेली ले जाते मौत
