शाहजहांपुर: कुर्सी को लेकर विधायक और अध्यक्ष में कहासुनी, वीडियो वायरल
शाहजहांपुर, अमृत विचार। तिलहर से भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा सोमवार को चेयरमैन मनोज वर्मा के नगर पंचायत, निगोही स्थित कार्यालय में पहुंची, जहां उनकी कुर्सी को लेकर कहासुनी हो गई। भाजपा विधायक और नगर पंचायत अध्यक्ष के बीच वार्तालाप का वीडियो भी वायरल हो गया, जिसमें विधायक स्वागत करने और आने पर कुर्सी से खड़े होने के संस्कार की बात कह रही हैं। वहीं अध्यक्ष मनोज वर्मा बगल में कुर्सी डलवाने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। मामले में ईओ भी हस्तक्षेप कर रहे हैं। बाद में नगर पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर भाजपा विधायक से अपनी जान का खतरा बताया है।
नगर पंचायत निगोही के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज वर्मा सपा समर्थित हैं और पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के बेटे हैं। सोमवार को कुर्सी के विवाद को लेकर विधायक और नगर पंचायत अध्यक्ष आमने-सामने हो गए हैं। मनोज वर्मा का आरोप है कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे विधायक सलोना कुशवाहा अपने गनर के साथ ने उनके कार्यालय में घुस आईं। इतना ही नहीं कक्ष में बैठी जनता को बाहर भाग दिया और कक्ष का गेट बंद कर लिया और जबरन मेरी कुर्सी पर बैठने का प्रयास किया।
इस दौरान का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें विधायक नगर पंचायत अध्यक्ष से कुर्सी से उठने को कह रही हैं। उधर, मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि विधायक उनके कार्यालय में आकर कहने लगीं कि आप कुर्सी से उठिए, कुर्सी पर मैं बैठूंगी। यह मेरा प्रोटोकॉल होता है। मैने कहा कि मैं अपने बराबर में आपके लिए कुर्सी डलवा देता हूं। आरोप है कि इस पर विधायक आगबबूला हो गईं और अपशब्दों का प्रयोग करने लगीं। चेयरमैन ने मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है।
विधायक बोलीं, आरोप निराधार
विधायक सलोना कुशवाहा का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज वर्मा द्वारा उन पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। विधायक का अपना प्रोटोकॉल होता है, जिसका सभी को पालन करना चाहिए।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: अमर शहीद पं. राम प्रसाद बिस्मिल के नाम पर बनाया मार्ग
