PM मोदी के स्वागत के लिए उत्सुक है व्हाइट हाउस, कहा- हमारे बीच रक्षा साझेदारी महत्वपूर्ण

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका की भारत के साथ ‘‘महत्वपूर्ण’’ रक्षा साझेदारी है और क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद समूह) में ‘‘बेहतरीन सहयोग’’ है। व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सामरिक संचार समन्वयक जॉन किर्बी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी यात्रा से पहले सोमवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। 

उन्होंने कहा, ‘‘ हम प्रधानमंत्री मोदी के यहां आने को लेकर उत्साहित हैं।’’ एक सवाल के जवाब में किर्बी ने कहा, ‘‘ जैसा कि आप जानते हैं, अमेरिका की भारत के साथ एक महत्वपूर्ण रक्षा साझेदारी है और ‘क्वाड’ में, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत के साथ बेहतरीन सहयोग है ... हम (मोदी की) यात्रा के लिए उत्सुक हैं।’’ 

क्वाड में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान, वह कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। 

ये भी पढ़ें- डॉक्टरों के लिए Red Alert : आम लोगों की अपेक्षा चिकित्सकों की आयु होती है 10 वर्ष कम, जानें क्यों

संबंधित समाचार