हरदोई: 15 साल की नाबालिग किशोरी बनी बिन ब्याही मां, रिश्तेदार ने बनाया था हवस का शिकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आठ माह की गर्भवती ने दिया बेटे को जन्म

हरदोई। हवस ने एक बार फिर रिश्तों का खून कर दिया। रिश्तेदार की हवस का शिकार हुई 15 साल की नाबालिग एक बच्चे की बिन ब्याही मां बन गई।इसका पता हुआ तो सुनने वालों के होश उड़ गए। 8 माह की गर्भवती बच्ची के मां बनने के बारे में पुलिस का कहना है कि फिलहाल ऐसे किसी मामले कोई जानकारी नहीं है, तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मामला टड़ियावां थाने के एक गांव का है। वहां रहने वाली एक 15 साल की बच्ची के साथ उसी के रिश्तेदार ने रिश्तों का खून करते हुए उसके साथ अपना मुंह काला किया था। हवस का शिकार बनी बच्ची ने डर के चलते अपने घर वालों को इस बारे में कुछ भी नहीं बताया, लेकिन जब वह गर्भवती हुई और धीरे-धीरे 8 माह गुज़र गए तो उसे देख कर घर वालों के होश उड़ गए। 

पिछले हफ्ते उसकी तबियत बिगड़ गई। घर वालों ने उसे 8 जून को उसे मेडिकल कालेज के ज़िला महिला हास्पिटल में भर्ती कराया। जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। हालांकि अब उस नाबालिग बच्ची को मानसिक विक्षिप्त बता कर रिश्तेदार की काली करतूत पर पर्दा डाला जा रहा है। मंगलवार को 15 साल की बच्ची के बिन ब्याही मां बनने की खबर से प्रशासनिक अमला हड़बड़ा गया। 

आनन-फानन में अफसरों की टीम महिला हास्पिटल की तरफ दौड़ पड़ी। बताया गया है कि उसके बयान लिए गए हैं,ताकि कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सके। वहीं एसएचओ टड़ियावां गंगेश शुक्ला का कहना है कि ऐसे किसी मामले की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। तहरीर आने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: मंदिर के बगल गली में मिला बुजुर्ग का शव, नहीं हुई शिनाख्त

संबंधित समाचार