शहीद शांतिरक्षकों के लिए नयी स्मारक दीवार बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से खुशी हुई : पीएम मोदी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि शहीद शांतिरक्षकों के लिए नयी स्मारक दीवार स्थापित करने के भारत के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने इस प्रस्ताव का समर्थन करने वाले सभी देशों का आभार जताया। मोदी ने कहा कि यूएनजीए में पारित प्रस्ताव को रिकॉर्ड 190 देशों ने सह-प्रायोजित किया। 

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे खुशी है कि शहीद शांतिरक्षकों के लिए एक नयी स्मारक दीवार स्थापित करने संबंधी प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में पारित हो गया है। प्रस्ताव को रिकॉर्ड 190 देशों ने सह-प्रायोजित किया। समर्थन के लिए आप सभी का आभारी हूं।” 

ये भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: गुजरात के तट से आज टकराएगा 'बिपरजॉय', 74,345 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया 

संबंधित समाचार