बरेली: कुत्तों को मौसम बना रहा आक्रामक...रहें सावधान, दूसरे कारण भी जानिए

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अशप्रीत/बरेली, अमृत विचार। आज कल हमारे सबसे वफादार कहे जाने वाला जानवर कुत्ता अचानक से हम इंसानों पर ही हमलावर क्यों हो रहा हैं। बीते दिनों भी कई शहरों में कुत्तों द्वारा बच्चों और बुजुर्गों पर हमला करने की खबरें सामने आई थीं। यहां तक कि कुछ पालतू कुत्ते भी इन घटनाओं में शामिल हैं।

विशेषज्ञों से बात करने के बाद कुछ प्रमुख कारण सामने आए हैं, जो इस तरह की समस्याओं की वजह हो सकते हैं। आखिर कुत्ते अचानक क्यों इंसानों पर हमलावर हो रहे हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं। जिनमें मौसम भी एक प्रमुख कारण हो सकता है। आईवीआरआई बरेली के वैज्ञानिक डॉ. अभिजीत तावड़े ने बताया कि आवारा कुत्तों का मानवों पर हमला बेहद गंभीर मामला है। बच्चों और बुजुगों पर कुत्तों के हमले की कई वजहें हो सकती हैं। 

मौसम भी है कुत्तों के हिंसक होने का कारण
कुत्तों के आक्रामक होने का सबसे बड़ा कारण मौसम है, क्योंकि कुत्तों के शरीर की बनावट ही ऐसी होती है कि उन्हें पसीना नहीं आता है। ऐसे में वह गर्मी से बचने के लिए अपना मुंह खोल कर वाष्पीकरण करता है। कुत्तों को कभी भी पसीना नहीं आता है इसलिए वह अपने शरीर को ठंडा रखने के लिए नाली या पानी भरे हुए स्थानों में जाकर बैठते हैं। कई बार लोगों यह बात पसंद नहीं आती और लोग उन्हें अपने घर से दूर भगाने के लिए उन पर हमला कर देते हैं, जिसकी वजह से यह कुत्ते थोड़े आक्रमक हो जाते हैं।

भोजन न मिलने पर कुत्ते हो जाते हैं आक्रमक
कुत्तों को भोजन न मिलना भी उनकी आक्रामकता को बड़ा देता है, जिसकी वजह से वह बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर देते हैं। इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में भोजन न मिलना भी इनके आक्रामक होने का एक प्रमुख कारण है। 

बच्चों को छेड़ने पर आक्रमक हो जाते है कुत्ते
कुत्तों के आक्रामक होने का एक कारण उसके अपने बच्चों की सुरक्षा है। मादा कुत्ता (कुतिया) बच्चे को जन्म देने के बाद अपने बच्चों की सुरक्षा के कारण किसी को भी अपने बच्चों के पास जाने नहीं देती है, पर जब भी बच्चे खेल-खेल में उसके बच्चों को छेड़ने की कोशिश करते है तो वह आक्रामक हो जाती है।

इंसान द्वारा परेशान किया जाना भी कारण
जब किसी कुत्ते को लोग बार बार परेशान करते हैं तो ऐसे में कुत्ता आक्रामक हो जाता है और मौका मिलते ही हमला कर देता है। डॉ. अभिजीत तावड़े बताया कि रिसर्च के दौरान पाया गया है कि किसी विशेष कॉलोनी या इलाके के कुत्ते किसी विशेष गाड़ी जैसे कार, मोटर साइकिल आदि पर ही दौड़ते हैं। इसका प्रमुख कारण यह होता है जब कोई व्यक्ति जाने या अनजाने में इन कुत्तों के समूह के किसी भी सदस्य को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाता है, तो उस समूह के सदस्य उस वाहन को ही अपना दुश्मन या खतरा मानकर उस जैसे सभी वाहनों पर दौड़ते और हमला करते हैं। डॉ. अभिजीत तावड़े ने बताया कि मात्र एक से दो प्रतिशत कुत्ते ही आक्रामक होते हैं अन्यथा अमूमन सभी कुत्ते मिलनसार होते हैं।

ये भी पढ़ें- 

संबंधित समाचार