दिल्ली: कोचिंग सेंटर में लगी आग, खिड़कियों से कूदे स्टूडेंट्स, 4 छात्र घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित एक बिल्डिंग में आग लगी। लोगों को तारों के सहारे निकाला गया। दमकल की 11 गाडियां मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया गया।। इस दौरान 4 छात्रों के घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक दोपहर साढ़े बजे दमकल विभाग को मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा पास ज्ञान भवन के कोचिंग सेंटर में आग लगने की खबर मिली। इसके बाद दमकल की कुल 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू हो गईं। बिल्डिंग में आग लगने के बाद छात्रों के बीच हड़कंप मच गया और वे इधर-उधर भागने लगे। इस कई छात्रों ने रस्सियों के सहारे उतरकर अपनी जान बचाई।

दिल्ली पुलिस PRO सुमन नलवा ने कहा कि आग बिल्डिंग के मीटर में लगी थी। धुंआ ऊपरी मंजिल पर फैल गया जिसके कारण अफरा तफरी मच गई। वहां सिविल सर्विसेस का कोचिंग सेंटर था, कुछ छात्र खिड़की से नीचे आने का प्रयास कर रहे थे। इसमें 3-4 छात्रों को चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है।

संबंधित समाचार