रुद्रपुर: 80 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट का किया उद्घाटन
34.5 लाख रुपये की लागत से कलेक्ट्रेट भवन की छत पर किया स्थापित
प्रतिदिन 300 से 350 यूनिट बिजली होगी प्राप्त
रुद्रपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने 34.5 लाख रुपये की लागत से कलक्ट्रेट भवन की छत पर स्थापित 80 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया।
शुक्रवार को उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सोलर प्लांट स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य है कि अधिक से अधिक सौर ऊर्जा का उपयोग किया जा सके। इससे हाइड्रो एनर्जी पर निर्भरता कम से कम होगी।
उन्होंने कहा कि सोलर प्लांट से जिला कार्यालय को 300 से 350 यूनिट बिजली प्रतिदिन प्राप्त होगी, जिससे माह में औसतन 9000 यूनिट बिजली कार्यालय को उपलब्ध होती रहेगी।
उन्होंने कहा कि इस प्लांट के लगने से जिला कार्यालय का विद्युत व्यय बहुत कम हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि पानी, हवा एवं वातावरण बना रहे और हाइड्रो एनर्जी पर निर्भरता कम से कम हो, इसी सोच के साथ सोलर पावर प्लांट स्थापित किया गया है। धीरे-धीरे अन्य सरकारी भवनों में भी सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट आदि मौजूद थे।
