अमेरिका को मिलेगी पहली मुस्लिम संघीय न्यायाधीश, नुसरत चौधरी के नाम पर लगी मुहर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने नागरिक अधिकार वकील नुसरत चौधरी को संघीय न्यायाधीश बनाए जाने पर मुहर लगा दी है। वह अमेरिकी इतिहास में पहली मुस्लिम महिला संघीय न्यायाधीश होंगी। बृहस्पतिवार को उनकी नियुक्ति को लेकर सीनेट में मतदान हुआ, जिसमें 50-49 के अनुपात में मतदान से उनके नाम की पुष्टि हुई।

वह न्यूयॉर्क में ब्रूकलीन संघीय अदालत में न्यायाधीश का पदभार संभालेंगी। अमेरिकी सिविल लिबर्टीज यूनियन (एसीएलयू) -इलिनॉइस की कानूनी निदेशक हैं। यूनियन ने उनकी नियुक्ति का स्वागत किया है। इससे पहले वह 2008 से 2020 तक एसीएलयू के राष्ट्रीय कार्यालय में कार्यरत थीं।

यह भी पढ़ें- VIDEO: 21 साल के Max Park ने पलक झपकते ही सॉल्व किया Rubik's Cube, रचा इतिहास

संबंधित समाचार