हल्द्वानी: बिजली कटौती से परेशान लोगों ने बनाया लाईनमैन को बंधक
हल्द्वानी, अमृत विचार। बिजली कटौती से परेशान जनता ने करीब 3 घंटे तक लाइन मैन को बंधक बनाया रहा। मौके पर बिजली विभाग के जेई ने पहुंच कर लोगों को आश्वासन दिया तब जा कर लोगों ने लाइन मैन को मुक्त किया।
शनिवार देर रात स्वामी विहार, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, आम का बगीचा में बिजली आपूर्ति बाधित होने के चलते लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। ट्रांसफार्मर की लाइन में फाल्ट आने के चलते देर रात से गुल हुई बिजली इलाके में सुबह तक नहीं पहुंच पाई। सूचना मिलने पर लाइन की मरम्मत करने पहुंचा लाइन मैन को वार्ड के पार्षद रईस अहमद के नेतृत्व में लोगों ने बंधक बना कर ऊर्जा निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।
मौके पर पहुंचे जेई के आश्वासन के बाद लोगों ने लाइन मैन को रिहा किया। पार्षद ने कहा कि जल्द ही बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से लोगों की निजात नहीं मिला तो आने वाले दिनों में आंदोलन छेड़ दिया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस मौके पर शाकिर सैफी, आरिफ सैफी, मनोज सागर, उस्मान पठान समेत कई लोग उपस्थित रहे।