Loksabha Chunav 2024 : राहुल का जन्मदिन तो बहाना, भाजपा पर कांग्रेस का निशाना

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, कानपुर । कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुट गई है। राहुल गांधी के जन्म दिन के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी ने सभी पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों, पूर्व एमएलसी को खासतौर बुलाया है। सूत्र बताते हैं कि राहुल का जन्मदिन तो बहाना है, भाजपा पर कांग्रेस का निशाना साधने को रणनीति बनाने को बैठक बुलाई गई है।

कानपुर से श्रीप्रकाश जायसवाल, अजय कपूर, भूधरनारायण मिश्र, नेकचंद पांडे, संजीव दरियाबदी, गणेश दीक्षित को प्रमुख रूप से बुलाया गया है। जन्मदिन मनाने की औपचारिकता के बाद प्रदेश अध्यक्ष खाबरी सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक को जिताऊ प्रत्याशी तलाशने की की दिशा में प्रदेश नेतृत्व की कवायद बताया जा रहा है।

जरूरत पड़ने पर पार्टी पुराने जनप्रतिनिधियों पर भी दांव लगा सकती है। कानपुर संसदीय क्षेत्र से पूर्व विधायक अजय कपूर का नाम पर चर्चा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के अस्वस्थ रहने के कारण अजय का नाम ऊपर आया है। हालांकि जातिगत समीकरण आलोक मिश्रा के पक्ष में बैठते हैं। वह दिल्ली दौड़ लगा भी रहे हैं लेकिन इस बैठक के बाद दिग्गज ब्राह्मण नेता पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र भी चर्चा में आ गए हैं। भूधर 1996 का लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

दूसरी तरफ पूर्व सांसद राजाराम पाल के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद अकबरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए भी प्रत्याशी तलाशा जा रहा है। कानपुर से यदि अज़य कपूर को लाया जाता है तो अकबरपुर से भूधर नारायण मिश्र या नेकचंद पांडेय को उतारने पर विचार किया जा सकता है। यहां से पिछड़ी जाति का उम्मीदवार उतारने पर भी विचार किया जा सकता है। ऐसे में राहुल गांधी की पदयात्रा में सहयात्री रहीं प्रतिभा अटल पाल के दावे को भी नकारा नहीं जा सकता।

पूर्व विधायक भूधर मिश्रा ने कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए 19 को लखनऊ जाने की बात कही। उनका कहना है कि वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किए जाने का भी न्योता मिला है। खाबरी के साथ बैठक में संगठन व चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की संभावना है।

ये भी पढ़ें - उत्कृष्ट कार्य समाज में बेहतर माहौल बनाने का उत्साह बनाता है : जेपीएस राठौर

संबंधित समाचार