वाराणसी: अंकित हत्याकांड को लेकर अमिताभ ठाकुर ने पुलिस प्रशासन पर लगाए बड़ा आरोप, जानें क्या कहा...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। वाराणसी के तीन दिवसीय दौरे पर आए पूर्व आईपीएस अधिकार व अधिकार सेना पार्टी के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने प्रेसवार्ता कर लंका थाना क्षेत्र के राज सिंह अंकित हत्याकांड को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़ा किया हैं। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में पुलिस प्रशासन ने लीपापोती की हैं।

उन्होंने बहुत से तथ्य सामने रखते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस पूरे प्रकरण में लंका पुलिस के बड़े अधिकारी की भूमिका को संदिग्ध बताया हैं। उन्होंने कहा है कि मामले की जांच क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है। इसमें उन्होंने एसीपी की भूमिका को भी संदिग्ध बताया है। अमिताभ ठाकुर ने मांग किया है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। 

वहीं परिजनों का कहना है कि राज सिंह अंकित की हत्या देर रात 18 दिसंबर 2021 की हुई थीं। परिजनों का कहना है कि इस घटना में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्टअटैक दिखाया गया है। लेकिन उनके बालक की हत्या की गयी हैं। और अब परिवार के लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। यह पूरा मामला लंका थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है ।

अमिताभ ठाकुर पूरा मामला समझने के लिए पीड़ित परिवार के घर पहुंचे वहां उन्होंने परिजनों से सभी तथ्यों को समझा और कागज को भी बड़े ही बारीकी से देखा उसके बाद उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए। पुलिस प्रशासन के इस रवैए पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया और उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का आरोप- 15 साल से नहीं हुआ प्रमोशन, मजबूरन करना पड़ रहा प्रदर्शन, देखें Video

संबंधित समाचार