फिल्म 'उलझ' और 'आसरा' की शूटिंग हुई शुरू, जाह्नवी कपूर ने तस्वीर शेयर की दी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लंदन। जाह्नवी कपूर, गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू ने लंदन में अपनी आगामी फिल्म 'उलझ' की शूटिंग शुरू कर दी है। साथ ही फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार की आने वाली फिल्म आसरा की भी शूटिंग शुरू हो गयी है। 

अभिनेत्री कपूर ने रविवार को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर यह जानकारी साझा की। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित और जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित है।फिल्म में जाह्नवी कपूर भारतीय विदेश सेवा के युवा अधिकारी (आईएफएस) के किरदार में नजर आएंगी। कपूर, देवैया और मैथ्यू के अलावा इस फिल्म में राजेश तैलंग, मेयांग चांग, ​​सचिन खेडेकर, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। 

https://www.instagram.com/p/CtocAL4Ip0D/

रत्नाकर कुमार की भोजपुरी फिल्म आसरा की शूटिंग शुरू
मुंबई। फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार की आने वाली फिल्म आसरा की शूटिंग शुरू हो गयी है। रत्नाकर कुमार निर्मित फिल्म आसरा में रितेश पांडेय की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कई रमणीय स्थलों पट की जा रही है।

https://www.instagram.com/p/CtnkBKIo0OO/?hl=en

फिल्म आसरा को लेकर रत्नाकर कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि शूटिंग स्टार्ट विथ रितेश पांडेय, सपना चौहान, नेहा पाठक, अवधेश मिश्रा, मनोज टाईगर, डिरेक्टेड बाय अनंजय रघुराज, रिटेन बाय राकेश त्रिपाठी, डीओपी जग्गी पाजी, प्रोड्यूस बाय रत्नाकर कुमार.....थैंक्स टू राजीव पांडेय। इस कैप्शन के साथ एक फ़ोटो भी शेयर किया गया है, जिसमें फ़िल्म के कलाकार और निर्माता- निर्देशक सभी नजर आ रहे हैं। वर्ल्डवाइड चैनल जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत ‘आसरा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। वही आसरा का निर्देशन अनंजय रघुराज करेंगे। 

ये भी पढ़ें : श्रीराम मंदिर संघर्ष पर बन रही फिल्म 695 में अभिनय करेंगे बरेली के प्रदीप परदेसी

संबंधित समाचार