श्रीराम मंदिर संघर्ष पर बन रही फिल्म 695 में अभिनय करेंगे बरेली के प्रदीप परदेसी
फोटो- सफेद दाढ़ी में मौजूद प्रदीप परदेसी
बरेली, अमृत विचार। श्रीराम जन्म भूमि की संघर्ष गाथा पर बन रही फिल्म 695 में बरेली के प्रदीप परदेसी भी नजर आएंगे। प्रेम नगर निवासी प्रदीप पेशे से व्यापारी हैं। इसके साथ वह अभिनय भी करते हैं। उनका आर्केस्ट्रा ग्रुप है। उन्हें बचपन से अभिनय का शौक रहा है।
इसी के चलते उन्हें इस फिल्म में स्थान मिला। वह फिल्म में महंत अवैद्यनाथ का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के मुख्य किरदार में अरुण गोविल हैं। फिल्म के निर्माता, लेखक और परिकल्पना श्याम चावला और निर्देशक योगेश भारद्वाज हैं।
यह भी पढ़ें- सरकार ने बिना भेदभाव हर वर्ग को दिया लाभ: संतोष गंगवार
