हल्द्वानीः भू-माफिया ने किया अवैध निर्माण, डीएम वंदना सिंह ने मांगी जांच रिपोर्ट
हल्द्वानी, अमृत विचार। भीमताल के नौकुचियाताल क्षेत्र में भूमाफिया और बिल्डरों द्वारा सिंचाई विभाग की नहरों और गूलों को ध्वस्त करने तथा अवैध निर्माण करने का मामला सामने आया है। बुधवार को जिलाधिकारी कैंप में कुछ लोगों ने दस्तावेजों सहित इसकी शिकायत की। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि सिंचाई विभाग के स्वामित्व वाली फील्ड नहरों को भूमाफिया तथा बिल्डरों ने ध्वस्त कर वहां अवैध निर्माण कर डाले हैं।
भीमताल के मूल निवासियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्यों तथा राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य सरकार के स्वामित्व की भूमि तथा सिंचाई विभाग की फील्ड नहर तथा सार्वजनिक मार्गों पर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, राजस्व विभाग तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण की पुष्टि पूर्व में हो चुकी है।
लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसकी शिकायत बुधवार को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में की। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी नैनीताल और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए जांच आख्या तलब की है।
वहीं, दूसरी तरफ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की जमीन में अनाधिकृत निर्माण करने तथा नैनीताल तहसील के पांडेगांव के खाता नंबर 1 में स्थित करोड़ों रुपये की 13 नाली भूमि को फर्जी दस्तावेजों और फर्जी शपथ पत्र से राजस्व अभिलेखों में दर्ज करने का मामला है। जिस पर जांच बैठाई गई थी।
क्षेत्र के भू-माफिया, बिल्डरों तथा राजस्व कर्मियों की मिलीभगत की पुष्टि हुई है लेकिन इसके बाद भी पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने दोषी लोगों के विरुद्ध जालसाजी और धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत नहीं किया। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी नैनीताल को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और जांच रिपोर्ट तलब की है।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: कुमाऊं विश्वविद्यालय की लेट लतीफी, उत्तर पुस्तिकाओं की समय पर नहीं हो रही जांच
