हमीरपुर : बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो बच्चों की मौत, कई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, हमीरपुर । बरात ले जा रही बस बारिश के चलते अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई। और अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये। अभी पलटी बस से पुलिस बारातियों को निकालकर सीएचसी भेजना जारी है।

769689780

कस्बा कुरारा निवासी नफीस अहमद ने बताया कि उसके भांजे सत्तार पुत्र सुल्तान की बारात कुरारा से नौगांव मध्य प्रदेश छतरपुर जा रही थी। तभी राठ हमीरपुर हाईवे में चिल्ली गांव के पास बारिश के चलते बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसमें बस में सवार सभी बराती गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही दो बच्चों के मरने की बात कही है।

586789

सूचना पर थाना मुस्करा व थाना बिवांर पुलिस एवं एसडीएम मौदहा पहुंचे और सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएससी मुस्करा पहुंचाया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें - नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के शासन में हुआ देश का अभूतपूर्व विकास : बृजेश पाठक

संबंधित समाचार