प्रयागराज : सेंट्रल जेल नैनी में योग की पाठशाला, कैदियों ने किया योग का अभ्यास
अमृत विचार, प्रयागराज । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हर जगह योगाभ्यास और प्राणायाम का सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं नैनी जेल में कैदियों के लिए योग की पाठशाला लगाई गयी। जिसमें प्रशिक्षित योगाभ्यास करने वालों ने लोगों को योगा करना सिखाया।
प्रयागराज के सेंट्रल जेल नैनी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग फॉउन्डेशन के एसके निगम के मार्गदर्शन में बंदियों के लिए योग की पाठशाला लगाई गई। जिसमें वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर की मौजूदगी में सभी जेल के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बंदियों ने भी सामूहिक रूप से योगाभ्यास व प्रणायाम किया। सभी को यह संकल्प दिलाया कि अब नियमित रूप से आधे घंटे का योगाभ्यास रोज करना है।
ये भी पढें - अयोध्या : संवरने से पहले ही बिखरने लगा रामपथ, जगह-जगह टूट रहे डक्ट
