संत कबीर नगर : सांसद प्रवीण निषाद ने बैठक में खलीलाबाद-बहराइच रेलवे लाइन निर्माण कार्य को गति देने की उठाई मांग
अमृत विचार, संत कबीर नगर । सांसद इं. प्रवीण निषाद ने शुक्रवार को मंडल रेलवे प्रबंधक कार्यालय पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ में आयोजित डिविजनल कमेटी की बैठक में अटल रेलवे स्टेशन खलीलाबाद के कायाकल्प, खलीलाबाद-बहराइच रेलवे लाइन निर्माण से सम्बन्धित भूमि अधिग्रहण और खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर मनवर संगम एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव और खलीलाबाद के समपार फाटक संख्या 179 पर अण्डरपास निर्माण के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान करा दिया है।

उक्त आशय की जानकारी सांसद प्रवीण निषाद ने अमृत विचार से टेलीफोनिक बातचीत के दौरान दिया है। सांसद प्रवीण निषाद ने बताया कि समपार फाटक संख्या 179 और 180 पर अण्डरपास या ओवरब्रिज निर्माण के लिए अण्डरपास संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुझे ज्ञापन सौंपा था। उक्त दोनों फाटकों पर लोगों को आवागमन में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आम जनमानस की दिक्कतें दूर कराने का हर सम्भव प्रयास करुंगा। शीघ्र ही रेल मंत्री से मिलूंगा और अण्डरपास की स्वीकृति कराने के साथ ही धन अवमुक्त कराकर निर्माण भी शुरू कराऊंगा।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : एलडीए ने 24 डुप्लेक्स, 10 दुकान समेत कई निर्माण किए सील
