यूपी में 15 IPS के ट्रांसफर, राजकरण अय्यर बने SSP अयोध्या
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में शुक्रवार को आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किये गए थे। इसके ठीक बाद देर रात 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए अयोध्या व बलिया समेत चार जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं। इसके अलावा चार डीआईजी रैंक के अधिकारियों के भी कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें बलिया एसपी राजकरन नय्यर को अयोध्या का एसएसपी बनाया गया है। प्रतीक्षारत आईपीएस आशीष श्रीवास्तव को डीसीपी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट बनाया है, गाजियाबाद डीसीपी रवि कुमार को डीसीपी आगरा, एसपी फतेहगढ़ अशोक कुमार मीना को एसपी शाहजहांपुर, वेटिंग चल रहे शुभम पटेल को डीसीपी गाजियाबाद, डीसीपी आगरा विकास कुमार को एसपी फतेहगढ़ और एसपी शाहजहांपुर एस आनंद को एसपी बलिया की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा चार डीआईजी रैंक के आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए है। इनमें डीआईजी मुरादाबाद रेंज शलभ माथुर को डीआईजी अलीगढ़ रेंज का दायित्व दिया गया है जबकि अपर पुलिस आयुक्त नोएडा भारती सिंह को अपर पुलिस आयुक्त गाजियाबाद, डीआईजी अलीगढ़ रेंज आनंद राव कुलकर्णी को अपर पुलिस आयुक्त नोएडा और एसएसपी/डीआईजी अयोध्या मुनिराज जी को डीआईजी मुरादाबाद रेंज का प्रभार दिया गया है।
वहीं सरकार ने आशीष गुप्ता को डीजी रूल्स एंड मैन्युअल बनाया है, इससे पहले इसका अतिरिक्त चार्ज तनुजा श्रीवास्तव के पास था। एडीजी यूपी पुलिस भर्ती एवम प्रोन्नति बोर्ड पद्मजा चौहान को एडीजी यूपी अग्निशमन एवम अपातकाल सेवाएं मुख्यालय बनाया है, वहीं डीआईजी पीटीएस उन्नाव राजीव मल्होत्रा को डीआईजी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसज बनाया गया है।
ये भी पढ़ें -मैनपुरी में छह रिश्तेदारों की हत्या कर युवक ने किया Suicide
