रायबरेली : फर्जी नाम से Twitter चलाने, FB से फोटो चोरी और अभद्र टिप्पणी के मामले में मुकदमा दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

खीरों/ रायबरेली, अमृत विचार। डीजीपी मुख्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी ने श्रम विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत कर्मचारी के विरुद्ध साइबर क्राइम का मुकदमा दर्ज कराया है। यह कार्रवाई फेसबुक से फोटो चुराना और अभद्र टिप्पणी करने पर की गई है। मामले में  पुलिस उपमहानिरीक्षक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश ने कार्रवाई का आदेश दिया था। 
      
क्षेत्र के गांव देवगांव निवासी विजय प्रताप सिंह डीजीपी ऑफिस में तैनात है। उन्होंने  पुलिस उपमहानिरीक्षक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश लखनऊ को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके गांव का ही मो० रईस पुत्र दोस्त मोहम्मद कविता जैन @ कविता जे 85820 287 के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट चलाता है। विगत 11 जून से 15 जून के बीच में उसने पीड़ित की फेसबुक से उनकी फोटो चुराकर उनकी नियुक्ति पर अभद्र टिप्पणी की। 

आरोप है कि प्रतिपक्षी श्रम विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत है और इसके विरुद्ध थाना  में गंभीर धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम  के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -रायबरेली : बुजुर्ग को स्कॉर्पियो में लिफ्ट देकर लूटने वाला गिरफ्तार, साथी फरार

संबंधित समाचार