अमरोहा : 'शिव भक्तों को जलाभिषेक में न हो दिक्कत', डीएम-एसपी ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण
कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते जिलाधिकारी व एसपी।
अमरोहा, अमृत विचार। जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने रविवार को तहसील धनौरा के कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने धनौरा के पत्थर कुटी शिव मंदिर व सलेमपुर गोसाईं पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं। सीसीटीवी, बैरिकेडिंग, प्रकाश, साफ-सफाई, प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग व्यवस्था कराने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए। कहा कि किसी भी श्रद्धालु को जलाभिषेक में दिक्कत न हो, सभी के साथ समान व्यवहार करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर में सीसीटीवी अवश्य लगाएं। बैरिकेडिंग के साथ सफाई और प्रकाश की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए। जलाभिषेक के समय भीड़ एकत्र न हो, एक-एक करके सभी श्रद्धालु जलाभिषेक करें। इसके बाद उन्होंने धनौरा बार्डर की पुलिस चौकी रसूलपुर पहुंचकर पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों को बॉर्डर के दृष्टिगत बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि युद्ध स्तर पर काम किया जाना चाहिए। बिजली विभाग के अधिकतर पोल लोहे के हैं, इनको पन्नी से ढक कर रखा जाए।
अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि घास फूंस, झाड़ी ज्यादा दिख रही हैं, इनको कटवा दिया जाए। जिलाधिकारी ने चुचौला कला में पीडब्लूडी की क्षतिग्रस्त रोड को विभाग के अधिकारियों से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। कहा कि सड़क किनारे की पटरी ऊंची की जाए। सड़क पूरी तरह से गड्ढा मुक्त होनी चाहिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, अपर जिलाधिकारी माया शंकर यादव, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार, उप जिलाधिकारी राजीव राज, पीडब्ल्यूडी व विद्दुत विभाग के अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी, थाना प्रभारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : अमरोहा: लकड़ी माफिया ने वन विभाग की टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, दो चौकीदार घायल
